
बिना पंजीकरण कराए ऊधमसिंह नगर जिले में संचालित किए जा रहे अवैध मदरसों के खिलाफ काशीपुर व सितारगंज में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सूत्रों की मानें तो खुफिया विभाग इस मामले में इनकी फंडिंग किए जाने की संभावनाओं को लेकर भी जांच कर रहा है। इन मदरसों को चलाने के लिए उपलब्ध कराए गए शिक्षकों का ब्योरा और इनकी कुंडली भी खंगालने का काम तेजी से चल रहा है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इस पूरे नेटवर्क में कई चौकाने वाले खुलासे हो सकते हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में तेजी से खुल रहे मदरसों के पीछे फंडिंग को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं।प्रशासनिक अमले ने प्रदेश भर में पिछले कुछ दिनों में बिना पंजीकरण के चल रहे कुल 60 अवैध मदरसे सील किए हैं। इनमें से 18 मदरसे तो मंगलवार को काशीपुर में सील किए गए हैं। काशीपुर में अभी तकरीबन 13 अन्य मदरसे जांच के घेरे में हैं, जहां जांच के दौरान ताले लटके मिले हैं।प्रशासन की तरफ से खण्ड शिक्षा अधिकारी काशीपुर को मदरसों में अध्ययनरत छात्रों के अभिलेख व सूची उपलब्ध कराई गई तथा निर्देशित किया गया है कि उक्त छात्र जो अन्य विद्यालयों में पंजीकृत नहीं है, उनका पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। इसमें बाहरी राज्यों के बच्चों का सत्यापन भी कराया जाएगा।