
Child drowning in a swimming pool
मसूरी के वाइनबर्ग एलन स्कूल के स्वीमिंग पुल में छात्र की डूबने से मौत मामले पर उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने गंभीर सवाल उठाए हैं। आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को एक विशेष मेडिकल टीम गठित करने का भी निर्देश दिया है। ये टीम स्कूल के अंदर बच्चे के डूबने का कारण, सुरक्षा कर्मी, लाइफ गार्ड्स की तैनाती व हादसे के बाद प्राथमिक उपचार के इंतजामों की जांच करेगी। साथ ही बच्चे को जिस अस्पताल में ले जाया गया, वहां ऑक्सीजन की उपलब्धता, लाइफ सपोर्ट और सीपीआर देने की क्षमता का भी आकलन किया जाएगा। आयोग ने सभी प्रमुख अधिकारियों से विस्तृत जांच रिपोर्ट मांगी है।स्कूल में सुरक्षा मानकों का पालन क्यों नहीं किया गया।- क्या स्कूल में बच्चे को समय पर प्रशिक्षित कर्मचारियों की ओर से सीपीआर दिया गया।
मुख्यमंत्री के आदेश के बावजूद 15 मार्च को स्कूल क्यों खुला।अस्पताल में बच्चे को समय पर उचित उपचार मिल पाया।क्या स्कूल में पर्याप्त प्रशिक्षित लाइफ गार्ड्स और सुरक्षा कर्मी मौजूद थे।