
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काशीपुर में नगर निगम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश अपने सांस्कृतिक मूल्यों की रक्षा करते हुए प्रदेश में इंफास्ट्रक्चर व रोजागर सृजन को लेकर ऐतिहासिक काम कर रहा है। इस दौरान काशीपुर में तकरीबन 2 हजार करोड़ की योजनाओं की सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घोषणाएं भी की। अब उत्तराखंड में ऑफ सीजन कभी नहीं होगा, हमारे प्रदेश में अब 12 महीने धार्मिक पर्यटन व टूरिस्ट पर्यटन जारी रहेगा। पीएम नरेन्द्र मोदी के 6 मार्च की यात्रा के दौरान यह फैसला लिया गया है, जिसको लेकर हमारी तैयारी शुरू कर दी गई है।काशीपुर में आयोजित कार्यक्रम में पहले शहर के एमपी चौक से नगर निगम तक रोड शो निकाला गया। रोड शो में सीएम के साथ सांसद अजय भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, मेयर दीपक बाली, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा शामिल रहे। रोड शो में विभिन्न सामाजिक संगठनों व स्कूली बच्चों ने फूलों से स्वागत किया।