
छह मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट हो गया है। पुलिस मुख्यालय से कुछ अधिकारियों को उत्तरकाशी भेजा गया है, वहीं जनपद में भी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।प्रधानमंत्री विशेष विमान से जौलीग्रांट पहुंचेंगे, इसके बाद उत्तरकाशी जाएंगे। जौलीग्रांट व आसपास सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमांडेंट पीएसी प्रीति प्रियदर्शनी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने मंगलवार को ड्यूटी पर तैनात पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्रीफ्रिंग की।अधिकारियों ने सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करते हुए सतर्क रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया। कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी ड्यूटी के दौरान निर्धारित समय से तीन घंटे पूर्व अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचकर अपने प्रभारी अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे।