
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Crime: पथरी क्षेत्र में आठ साल की बालिका को जंगल में ले जाकर दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता के पिता ने आरोपित का पीछा किया तो तमंचा दिखाकर फरार हो गया। इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। जवाबी फायरिंग में उसके पैर में गोली लगी है।देर रात तक आला अधिकारी जिला अस्पताल में मौजूद थे। वहीं, बच्ची को एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से बिहार निवासी एक व्यक्ति शनिवार देर शाम अपनी आठ साल की बच्ची को बेहोशी की हालत में पुलिस के पास लेकर पहुंचा और बताया कि एक व्यक्ति ने उसकी बच्ची के साथ दुष्कर्म किया है। पीछा करने पर आरोपित उसे तमंचा दिखाकर फरार हो गया है।मामला नाबालिग से दुष्कर्म से जुड़ा होने के चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रर्मेंद्र डोबाल ने तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस हरकत में आ गई। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार के नेतृत्व में एक पुलिस टीम ने आसपास के जंगल में उसकी तलाश की। दिनारपुर के जंगल में घेराबंदी के दौरान आरोपी ने पुलिस टीम पर ही फायर झोंक दिया।जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने पर आरोपित दयानंद सिंह निवासी ग्राम जलारी थाना ग्वालपारा जिला मधेपुरा बिहार को गिरफ्तार कर लिया गया। मुठभेड़ की सूचना पर सीओ लक्सर नताशा सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपित से पूछताछ करते हुए उसे जिला अस्पताल भिजवाया।लक्सर : प्रेम विवाह करने के बाद पति के साथ रह रही युवती ने स्वजन से जान माल का खतरा जताते हुए एसडीएम से सुरक्षा की गुहार लगाई है। एसडीएम ने कोतवाली प्रभारी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं। लक्सर निवासी एक युवती का स्थानीय युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। 15 नवंबर को दोनों ने मंदिर में प्रेम विवाह कर लिया था। इसके बाद दोनों ने कोर्ट में भी शादी का रजिस्ट्रेशन करा लिया था।शनिवार को विवाहिता अपने पति के साथ लक्सर तहसील पहुंचकर एसडीएम सौरभ असवाल से मिली। विवाहिता ने एसडीएम को प्रार्थनापत्र देकर बताया कि शादी के बाद से वह अपनी पति के साथ सुखपूर्वक रह रही है। लेकिन उसका भाई और उसकी मां उसकी शादी से खुश नहीं है।