
Burglar with balaclava, holding a knife in left hand, armed robbery concept. Robber threaten with a dagger, blur indoor background, closeup view.
काशीपुर में विवाद के चलते एक पति ने अपनी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। बुधवार देर शाम कटोराताल चौकी से लगभग दो सौ मीटर दूर एक घर में झगड़े के चलते आरोपित पति भगवान दास 47 वर्ष ने अपनी पत्नी सुनीता 32 वर्ष की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। दंपत्ति के 18 वर्षीय बेटे सनी ने भागकर कटोतराताल चौकी में पुलिस को इसकी सूचना दी तो पुलिस भी दौड़ कर मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक आरोपित पति मौके से फरार हो गया।पुलिस ने महिला का गंभीर घायल अवस्था में अस्पताल भेजा, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। वहीं, कटोराताल चौकी इंचार्ज विपुल जोशी टीम के साथ आरोपित पति की तलाश में जुटे रहे।