
राज्य में अप्रैल अंत से शुरू होने वाली चारधाम यात्रा से पहले लोक निर्माण विभाग सड़कों को दुरुस्त करने की तैयारी में जुटा हुआ है। इस कड़ी में सड़कों पर डामरीकरण के साथ ही इन्हें सुरक्षित बनाया जाएगा। इसके लिए सड़कों का सर्वे हो चुका है।खंड अधिकारियों को सड़कों को दुरुस्त करने व इनमें क्रैश बैरियर लगाने के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य में सड़क दुर्घटनाओं का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। देखा गया है कि पर्वतीय मार्गों पर क्रैश बैरियर के न होने के कारण वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है।लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत लगभग 2900 किमी मार्ग पर क्रैश बैरियर व पैराफिट लगाए जाने शेष हैं। गत वर्ष विभाग ने सभी खंडों को पत्र भेजकर निर्देश दिए थे कि वे अपने यहां से ऐसे स्थान चिह्नित करके भेजें, जहां क्रैश बैरियर लगाए जाने हैं।