![](https://citytime.co.in/wp-content/uploads/2024/03/images-1.jpg)
देहरादून एयरपोर्ट बृहस्पतिवार से एक ही फ्लाइट से दो शहरों भुवनेश्वर और श्रीनगर से जुड़ गया। विमानन कंपनी इंडिगो ने भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच पहली बार उड़ान भरी। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि देहरादून से पहली बार भुवनेश्वर और श्रीनगर के लिए उड़ान शुरू की गई है। जिससे दोनों शहर देहरादून से सीधी उड़ान से जुड़ गए हैं। पहले दिन इंडिगो के 186 सीटर विमान में सुबह 9:59 बजे भुवनेश्वर से कुल 180 यात्री देहरादून एयरपोर्ट पहुंचे।देहरादून एयरपोर्ट से यह फ्लाइट सुबह 10:48 बजे 141 यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए रवाना हुई। 141 में 49 यात्री ऐसे थे जो भुवनेश्वर से सीधे श्रीनगर के लिए आए थे। जबकि शेष यात्री देहरादून से श्रीनगर के लिए रवाना हुए। श्रीनगर से वापस यह उड़ान दोपहर 1:35 बजे 127 यात्रियों को लेकर देहरादून एयरपोर्ट पर उतरी।भुवनेश्वर-देहरादून-श्रीनगर के बीच फ्लाइट सप्ताह में सिर्फ तीन दिन मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को ही संचालित की जाएगी। यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद इस फ्लाइट को सभी दिन चलाया जा सकता है। देहरादून से भुवनेश्वर के लिए पहले टिकट बुकिंग कराने पर किराया 4,999 और देहरादून से श्रीनगर का किराया 4,696 है। बुकिंग के हिसाब से किराया कम या इससे ज्यादा भी हो सकता है।