बिहार के गया जिले के एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में पुलिस ने उत्तरांचल विश्वविद्यालय के प्रशासन, होस्टल वार्डन व एक अन्य के विरुद्ध गैर इरादातन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। स्वजनों का आरोप है कि बेटे की हत्या की गई है, विश्वविद्यालय प्रशासन ने घटना को छिपाने के लिए इसे सड़क हादसा दर्शाने का प्रयास किया है। मुकदमा दर्ज करने के बाद प्रेमनगर थाना पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।पुलिस को दी तहरीर में पार्षद ओम प्रकाश सिंह निवासी पुलिस लाइन थाना रामपुर जिला गया (बिहार) ने बताया कि उनका बेटा सत्य प्रकाश प्रेमनगर स्थित उत्तरांचल विश्वविद्यालय के हॉस्टल में ही रहकर बीएएलएलबी की पढाई कर रहा था। उन्होंने इसी वर्ष बेटे का एडमिशन करवाया था।ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि बेटे की मौत को संदिग्ध देखते हुए उन्होंने कई बार पुलिस प्रशासन से चिकित्सकों के पैनल से पोस्टमार्टम करवाने की गुहार लगाई, लेकिन उन्हें इधर-उधर घुमाने के बाद भी पैनल से पोस्टमार्टम नहीं कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण लीवर में चोट बताया जा रहा है जबकि बेटे के शरीर पर एक भी चोट का निशान नहीं था। यदि सड़क हादसा होता तो शरीर के अन्य हिस्सों में भी चोट के निशान होने चाहिए थे।
ताजा न्यूज़
February 5, 2025