मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर राज्य की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को उठाया। सीएम ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को मंजूरी देने के साथ परियोजना पर आने वाले पूरा वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार की ओर से करने का आग्रह किया।सीएम ने राज्य के विकास में पीएम के नेतृत्व, मार्गदर्शन और सहयोग के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार जताते हुए विकास कार्यों की जानकारी दी। सीएम ने जल जीवन मिशन में आवंटित केंद्रीय अंशदान की अवशेष धनराशि जल्द अवमुक्त करने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का आग्रह किया। ऋषिकेश को रिवर राफ्टिंग में आईकोनिक सिटी के रूप में चयनित करने पर पीएम का आभार जताया। साथ ही हरिद्वार-ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर और शारदा कॉरिडोर परियोजना के लिए राज्य के सीमित संसाधनों को देखते हुए केंद्र स्तर से संसाधन मुहैया करने का अनुरोध किया।सीएम कहा, ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के प्रथम चरण पर तेजी से काम चल रहा है। टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना का सर्वे का कार्य हो चुका है। इसकी स्वीकृति और परियोजना का पूर्ण वित्तीय व्यय भार केंद्र सरकार की ओर से करने का आग्रह किया। ऋषिकेश के पुराने रेल स्टेशन को बंद कर सभी ट्रेनों का संचालन नए योग नगरी रेलवे स्टेशन करने की मांग की।
ताजा न्यूज़
June 17, 2025