क्रिसमस, व नववर्ष को लेकर चेकिंग अभियान के दौरान राजपुर थाना पुलिस ने शनिवार रात तीन बजे कुछ युवक-युवतियों को पकड़ा, जोकि नशे में धुत होकर वाहन दौड़ाते नजर आए।उनके वाहन से शराब व बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं। पुलिस ने सभी युवक-युवतियों के स्वजनों से बात कर उन्हें जागरूक भी किया।रात तीन बजे राजपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने डायवर्जन पर नाकेबंदी की थी। मसूरी जाने व मसूरी से लौटने वाले वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। इस दौरान मसूरी से लौट रहे एक वाहन में देहरादून निवासी युवक व मध्य प्रदेश व नेपाल की दो युवतियां सवार थी। पुलिस ने रोककर एल्कोमीटर से चेक किया तो युवक व युवती नशे में पाए गए। पुलिस ने जब उन्हें शराब पीकर वाहन चलाने का कारण पूछा तो वह आपस में उलझ पड़े।
ताजा न्यूज़
December 23, 2024
December 22, 2024