
25 दिसंबर को क्रिसमस, 26 से 30 तक विंटर कार्निवाल और नववर्ष को लेकर इस बार मसूरी आने वाले पर्यटकों की संख्या में वृद्धि की संभावना को देखते हुए जिला प्रशासन व पुलिस की ओर से यातायात प्लान जारी करने के साथ ही इस बार कुछ नए प्रयोग भी किए हैं।यातायात पुलिस की ओर से आशारोड़ी व हरिद्वार-ऋषिकेश की तरफ से आने वाले पर्यटकों के लिए मसूरी जाने के लिए वन-वे ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। इसके अलावा शहर में यातायात का दबाव होने के चलते मसूरी जाने वाला कोई भी वाहन शहर के अंदर दाखिल नहीं हो पाएगा।यहां पर पर्याप्त मात्रा में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। सुरक्षा व्यवस्था व बेहतर यातायात संचालन के लिए बाहरी जिलों से भी फोर्स मंगाया गया है। बैरियर प्वाइंट पर ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मी यातायात का दबाव बनने पर डायवर्जन कवर करेंगे। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया कि शराब पीकर वहन चलाने व ओवरस्पीड पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।