उत्तराखंड की सड़कों पर जल्द ही आपको ओला-उबर की तर्ज पर महिला सारथी यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाती नजर आएंगी।महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया, इसमें ऐसी महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर, विधवा या परित्यक्ता हों। कहा, महिलाओं को परिवहन विभाग ड्राइविंग का प्रशिक्षण देगा और उनके ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जाएंगे।इसमें लाभार्थी महिलाओं को कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। इनके संचालन के लिए प्रोफेशनल मोबाइल एप बनाया जाएगा,वाहनों में महिला चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर कई फीचर शामिल होंगे। उसमें यूजर इंटरफेस तकरीबन वैसा ही होगा जैसा ऑनलाइन गाड़ियां बुक करने वाली कामर्शियल कंपनियों के एप में होता है।
ताजा न्यूज़
August 21, 2025