जयपुर के भांकरोटा इलाके में एक पेट्रोल पंप पर भीषण हादसा हो गया है। यहां पंप पर दो सीएनजी टैंकरों के आपस में टकराने से भीषण आग लग गई। जिसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है। प्रशासन ने 6 लोगों के मरने की पुष्टि की है लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक करीब 15 से ज्यादा लोगों की जान अब तक जा चुकी है, यह आंकड़ा और भी ज्यादा होने की आशंका है।पेट्रोल पंप पर आग लगने के बाद पास स्थित पाइप के गोदाम में भी आग लग गई थी लेकिन आग पर काबू पा लिया गया है। अभी भी कुछ स्थानों पर आग लगी हुई है। अस्पताल पहुंचे मरीजों के इलाज के लिए घरों से चिकित्सकों को बुलाया गया है।
ताजा न्यूज़
July 23, 2024