हरिद्वार-देहरादून पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। बदमाश में चेकिंग के दौरान पुलिस पर फायरिंग की। इस दौरान काउंटर फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई।जानकारी के अनुसार, देर रात करीब एक बजे देहरादून पुलिस एक संदिग्ध कार का पीछा करते हुुए रुड़की की ओर से हरिद्वार की तरफ बढ़ी। इसकी सूचना हरिद्वार पुलिस को भी दी गई। शांतरशाह चौकी क्षेत्र में आरोग्यम के पास बहादराबाद पुलिस की ओर से चेकिंग शुरू की गई। इस दौरान वहां आई 10 पुलिस को देखते ही भागी। जिसके बाद दोनों जिलों की पुलिस ने कार का पीछा शुरू किया।कार में सवार तीन व्यक्तियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी।इस दौरान पुलिस ने भी फायरिंग की तो एक बदमाश फरमान निवासी नाकुड सहारनपुर के पैर में गोली लगी। दो बदमाश गुल्लू और गुलफाम मौके से फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, दोनों फरार बदमाशों की तलाश की जा रही है।