![](https://citytime.co.in/wp-content/uploads/2024/11/istockphoto-868098786-612x612-1.jpg)
Thermometer on snow shows low temperatures - zero. Low temperatures in degrees Celsius and fahrenheit. Cold winter weather - zero celsius thirty two farenheit.
उत्तराखंड में मौसम विभाग ने कई जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है। वर्षा के बाद तापमान में भारी गिरावट के आसार हैं। पारा तेजी से लुढ़कने लगा है और पहाड़ से मैदान तक ठिठुरन बढ़ गई है। करीब दो माह बाद दून समेत ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के आसार बने हैं। साथ ही चोटियों पर हिमपात की उम्मीद है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं।