देश में कोरोना की रफ्तार पर ब्रेक नहीं लग रहा है। पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में रोजाना बड़ा इजाफा देखने को मिल रहा है। देश के कुछ राज्यों में तो कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो गई है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली और केरल जैसे राज्यों में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं।
मुंबई में बेकाबू कोरोना
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। प्रदेश में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 26 हजार 538 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 5331 संक्रमित ठीक भी हुए हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में यहां आठ लोगों की मौत की खबर है। अकेले मुंबई में ही बुधवार को कोरोना के 15,166 नए मामले सामने आए हैं
बंगाल में रिकार्ड मामले
पश्चिम बंगाल में भी बुधवार कोरोना के मामलों में भारी उछाल देखा गया। राज्य में पहली बार 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुधवार शाम जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में कोविड-19 के रिकार्ड 14,022 नए मामले आए। इस दौरान 17 मरीजों की मौत भी हुई है। वहीं, कुल मामलों में आधे से ज्यादा यानी 6,170 नए मामले अकेले राजधानी कोलकाता से हैं।
दिल्ली में 10 हजार के पार नए मामले
देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना की डराने वाली तस्वीर सामने आ रही है। लगभग आठ महीने बाद दिल्ली में बुधवार को कोरोना के नए मामले 10 हजार के पार हो गए हैं। बुधवार को दिल्ली में कोरोना के 10,665 नए मामले आए। इससे पहले पिछले साल 13 मई को 10,489 मामले आए थे। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 23 हजार से अधिक हो गई है। हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने सभी विभागों में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी हैं।
यूपी में दो हजार से ज्यादा मामले
उधर, चुनावी राज्य यूपी में बीते 24 घंटे में दो हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। यूपी में मंगलवार को कोरोना के 992 मरीज मिले थे।
ओमिक्रोन के 2,432 मामले हुए
वहीं, ओमिक्रोन वैरिएंट भी मुसीबतें बढ़ा रहा है। देश में ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 2,432 हो गए हैं। महाराष्ट्र में इसके 653 तो वहीं, दिल्ली में 464 मरीज हो गए हैं।