खेल महाकुंभ में राज्य स्तर पर टाप-3 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा। यह बात खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन के मौके पर कही। रेखा आर्या ने एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कबड्डी और खो-खो की खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंत्री ने बालिकाओं से बातचीत कर उनकी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को जाना। मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए।