उत्तराखंड के जागेश्वर धाम के निकट कोटेश्वर गांव में जहां हरुजाग के पास दीवार निर्माण की खुदाई के समय जमीन से अचानक नाग निकल आया।जब वहां से मिट्टी को हटाया गया तो वहां शिवलिंग प्रकट हुआ। अब पुरातत्वविद इसके प्राचीन इतिहास की जानकारी जुटाने में लग गया है।खुदाई शुरु करते हुए नाग को देख वहां से लोग भाग खड़े हुए और दीवार का कार्य रोक दिया गया।रविवार को स्थानीय जागरुक युवा शेखर भट्ट के नेतृत्व में गिरीश, अशोक, नाथू, किरन आदि ने मौके पर मिट्टी का टीला हटाने का काम शुरू किया। खुदाई होते ही भीतर से पहले एक विशालकाय शिवलिंग उभरकर सामने आ गया।खुदाई आगे बढ़ी तो जमीन के भीतर एक और शिवलिंग व एक मंदिर देख युवा चौंक पड़े। लोगों ने मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू कर दी थी। इस रहस्यमय घटना को लोग भगवान का चमत्कार मान रहे हैं। पुरातत्वविदों के मुताबिक शिवलिंग हजारों वर्ष पुराना हो सकता है।मंदिर समिति के उपाध्यक्ष नवीन भट्ट ने बताया कि कोटलिंग का रहस्य आज तक पुरातत्वविद अभी तक नहीं सुलझा पाए हैं। उत्खनन कार्य होने के बाद इस स्थान पर एक बड़े रहस्य का खुलासा होने की संभावना लोग जताते आए हैं।