
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में खेल गतिविधियों की स्नातक स्तरीय कक्षाएं शुरू करने की घोषणा की, जिसे हल्द्वानी में निर्माणाधीन खेल विवि से जोड़ा जाएगा। राज्य में खेल विवि बनने से राज्य के खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय प्रशिक्षण, सुविधाएं और अवसर प्राप्त होंगे।मुख्यमंत्री धामी बृहस्पतिवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय क्रीड़ा भवन में हुए कार्यक्रम में पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले प्रदेश के चारों खिलाड़ियों लक्ष्य सेन, परमजीत सिंह, सूरज पंवार और अंकिता ध्यानी को 50-50 लाख की धनराशि के चेक दिए। इस दौरान 38वें राष्ट्रीय खेल की वेबसाइट का लोकार्पण भी किया।इस मौके पर खेल मंत्री रेखा आर्य, विधायक खजान दास, विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा, निदेशक खेल जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, शक्ति सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी निधि बिंजोला मौजूद थे।