तेज बारिश होने से बृहस्पतिवार को फूलों की घाटी के ट्रैक पर गदेरा उफान पर आ गया और गदेरे पर स्थित पक्की पुलिया बह गई। जिससे 189 पर्यटक वहीं फंस गए। बाद में नंदा देवी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन की टीम ने कड़ी मशक्कत कर यहां वैकल्पिक पुलिया बनाई, जिसके बाद सभी पर्यटकों को सुरक्षित गदेरा पार करा दिया गया। घांघरिया से कुछ दूरी पर बहने वाला गदेरा उफान पर आने से पैदल पुलिया बह गई। इससे घाटी में घूमने गए 189 पर्यटक फंस गए। सूचना पर नंदादेवी राष्ट्रीय पार्क के वन कर्मी मौके पर पहुंचे। पाइप और रेलिंग की मदद से वैकल्पिक पुलिया बनाई। जिसके बाद वन कर्मियों ने एक-एक करके करके सभी पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया।
