22 जुलाई से शुरू हुई कांवड़ यात्रा दो अगस्त को शिवरात्रि पर्व के साथ संपन्न हो जाएगी। ऐसे में अब दिल्ली-हरिद्वार हाईवे डाक कांवड़ के हवाले हो गया है। धर्मनगरी में अब डाक कांवड़ियों का सैलाब उमड़ पड़ा हुआ है।नौ दिन के अंदर दो करोड़ 51 लाख 40 हजार शिवभक्तों ने गंगाजल भरा और अपने गंतव्यों की ओर रवाना हो गए। मेले के नौवें दिन मंगलवार को 62 लाख कांवड़िए रवाना हुए हैं। गंगा में डूब रहे 47 कांवड़ियों को सकुशल बचा लिया गया।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे तक 68 लाख कांवड़ यात्री गंगाजल भरकर रवाना हुए हैं। इससे एक दिन पहले 62 लाख रवाना हुए थे। अब तक दो करोड़, 51 लाख, 40 हजार यात्री पहुंच चुके हैं। मंगलवार को एक लाख 71 हजार 552 छोटे-बड़े वाहनों ने प्रवेश किया है।