केंद्रीय बजट में एमएसएमई सेक्टर के लिए कई बड़ी घोषणा किए जाने से स्थानीय उद्यमियों में उत्साह है। भारतीय उद्योग परिसंघ की उत्तराखंड इकाई के पूर्व चेयरमैन हेमंत के अरोड़ा ने बताया कि इस सेक्टर में अब 100 करोड़ रुपये तक लोन दिए जा सकेंगे। सरकार की तरफ से एमएसएमई के लिए लोन गारंटी योजना में छोटे कारोबारियों के लिए नई क्रेडिट स्कीम का प्रस्ताव किया गया है, जो काफी फायदेमंद होगा।बताया कि राज्य में स्थापित उद्योगों में 80 प्रतिशत तक उद्योग एमएसएमई श्रेणी में आते हैं। जिन्हें बजट से लाभ मिलेगा। मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख कर दिए जाने का भी लाभ मिलेगा।उद्यमी अनिल मारवाह और राकेश भाटिया का कहना है कि बैंक बिना गारंटी के लोन देने में रूचि नहीं दिखाता है। ऐसे में सरकार की घोषणा को धरातल पर उतारने के लिए सरकार को मॉनिटर भी करना होगा।
ताजा न्यूज़
October 30, 2024