केदारनाथ पैदल मार्ग पर रविवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। चिरबासा के पास पहाड़ी से अचानक भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिर गए। इस दौरान यात्रा पर जा रहे तीन यात्रियों के शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। इन सभी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। जबकि तीन अन्य घायल हैं। अभी पहचान किसी की नहीं हो पाई है।छह तीर्थयात्री घायल हो गए। वहीं, कई यात्रियों के अभी मलबे में दबे होने की आशंका है। जानकारी के अनुसार, घटना सुबह साढ़े सात बजे की बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही यात्रा मार्ग में तैनात सुरक्षा कर्मी, जिसमें एनडीआरएफ, डीडीआर, वाईएमएफ प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य में लग गई। रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे से तीन व्यक्तियों के शवों को निकाल लिया गया। तीन अन्य घायलों के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
ताजा न्यूज़
October 30, 2024