
सोमवती अमावस्या के अवसर पर हरिद्वार की हर की पौड़ी पर बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे हैं। उन्होंने यहां गंगा नदी में पवित्र डुबकी लगाई। साल के पहले सोमवती अमावस्या स्नान को लेकर विभिन्न राज्यों के श्रद्धालुओं के हरिद्वार पहुंचने का सिलसिला जारी है। इसे वीकेंड का असर भी माना जा रहा है। हरकी पैड़ी के सभी गंगा घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे नजर आए। उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश से अभी तक दो लाख से अधिक श्रद्धालु हरिद्वार पहुंच चुके हैं। आज यह आंकड़ा और बढ़ेगा।सोमवती अमावस्या स्नान पर्व के नोडल अधिकारी और एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। आगे बताया कि स्नान को लेकर क्षेत्र को पांच सुपर जोन,16 जोन और 39 सेक्टर में बांटा गया है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए हैं। इधर शाम के वक्त संध्याकालीन गंगा आरती में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दिखी।