शहर के आंतरिक मार्गों में अवैध पार्किंग से बढ़ती जाम की समस्या का मामला हाई कोर्ट पहुंचने के बाद पुलिस यातायात को बेहतर बनाने की रणनीति बनाने में जुट गई है।एसएसपी ने शहर के पर्यटन कारोबारियों व टैक्सी संचालकों के साथ बैठक कर बेहतर यातायात प्रबंधन को लेकर सुझाव मांगे। जिसे धरातल पर उतारने का आश्वासन देने के साथ ही लोगों को सख्त हिदायत दी कि सड़क किनारे वाहन पार्क करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी।सोमवार को एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस लाइन में होटल कारोबारियों, व्यापारियों, टैक्सी संचालकों व अन्य व्यवसायियों के साथ बैठक की।बैठक में उन्होंने लोगों से शहर में बेहतर यातायात व्यवस्था लागू करने के लिए सुझाव मांगे। जिस पर होटल एसोसिएशन अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने शहर में लोगों की निजी भूमि पर पार्किंग निर्माण के प्रस्तावों को शासन स्तर से मंजूर कराने का सुझाव दिया।इस दौरान एसएसपी ने कहा कि व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने के लिए सभी लोग सहयोग करें। नो पार्किंग जोन में कही भी वाहन खड़े न करें। अगर सड़कों पर वाहन खड़े मिले तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।एसएसपी ने बताया कि बैठक में लान्ग और शाट टर्म व्यवस्थाओं के सुझाव मिले हैं। शाट टर्म व्यवस्थाओं को तत्काल लागू कराने के साथ ही लाग टर्म योजनाओं को निदेशालय के माध्यम से शासन स्तर को भेजा जाएगा। जिससे शहर को बेहतर यातायात व्यवस्था मिल सके।बैठक में एसडीएम प्रमोद कुमार, ईओ नगर पालिका राहुल आनंद, सीओ संजय गर्ब्याल, नितिन लोहनी, कोतवाल डीवी सोलंकी, टीआइ आदेश कुमार, एसओ रमेश बोहरा, अधिवक्ता श्रुति जोशी, होटल एसोसिएशन सचिव वेद साह, मल्लीताल व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन सिंह नेगी, तल्लीताल अध्यक्ष मारुति नंदन साह, विक्की राठौर, पंकज तिवारी, हर्षित साह आदि मौजूद रहे।
ताजा न्यूज़
December 23, 2024