उत्तराखंड सरकार ने देहरादून में अपनी योजनाबद्ध नियो मेट्रो प्रणाली को लेकर एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) प्रस्तुत की है, जिसका मूल्यांकन किया जा रहा है। आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यह देश की पहली नियो मेट्रो बताई जा रही है, जो देहरादून में दो कॉरिडोर पर शुरू होमंत्रालय के ओएसडी (शहरी परिवहन) जयदीप ने कहा कि नियो मेट्रो एक रबर-टायर प्रणाली है। उन्होंने कहा कि यह अपनी तरह की पहली प्रणाली है, इसलिए सभी पहलुओं पर गौर किया जाना चाहिए। कहा कि उन्होंने एक डीपीआर जमा कर दिया है, इसका मूल्यांकन किया जा रहा है। यातायात अनुमान, रिटर्न और परियोजना के सभी पहलुओं के आधार पर इस पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें दो गलियारों का प्रस्ताव है।
