उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) ने संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 (CGL) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अक्तूबर 2023 से शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 23 नवंबर, 2023 तक आधिकारिक वेबसाइट sssc.uk.gov.in पर जाकर इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करेक्शन विंडो 27 नवंबर से 03 दिसंबर तक खुलेगी।उत्तराखंड की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य लिखित परीक्षा के माध्यम से आयोग के विभिन्न विभागों में कुल 219 रिक्तियों को भरना है। यूकेएसएसएससी सीजीएलई 2023 लिखित परीक्षा अस्थायी रूप से दिसंबर 2023 में आयोजित होने वाली है।यूकेएसएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 से 21 वर्ष पद के अनुसार होगी, जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष होगीउम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। उत्तराखंड अधिवास या उत्तराखंड राज्य में स्थित रोजगार कार्यालय में पंजीकरण होना जरूरी है।सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 300 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा, जबकि एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस/पीडब्ल्यूबीडी श्रेणी के उम्मीदवारों को 150 रुपये का भुगतान करना होगा।यूकेएसएसएससी संयुक्त स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के बाद चयनित उम्मीदवारों को 29,200 रुपये से 92,300 रुपये हर महीने वेतन लेवल 5 के मुताबिक दिया जाएगा। जबकि फोरमैन पेरिसमपट्टी पद के लिए चयनित उम्मीदवार को लेवल 06 के मुताबिक 112400 रुपये का वेतन दिया जाएगा।
