Indian 2000 Rs Currency Note in isolated white background
अगर अभी भी आपके पास दो हजार रुपये का नोट है तो इसे बदलने और अपने खाते में जमा कराने का एक और मौका है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) की ओर से दो हजार रुपये के नोट को बदलने और अपने खाते में जमा कराने की अंतिम तिथि को सात अक्तूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।इसके बाद किसी भी बैंक में दो हजार रुपये का नोट न जमा होगा और न ही इसे बदला जाएगा। पहले यह तिथि 30 सितंबर तय की गई थी। एलडीएम संजय भाटिया ने बताया, आरबीआई की ओर से दाे हजार रुपये के नोट को बदलने और खाते में जमा करने की तिथि को सात अक्तूबर कर दिया है।इसके बाद सिर्फ आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालय में ही नोट बदले और जमा किए जाएंगे। इसके लिए देश भर के नौ क्षेत्रीय कार्यालयों को चुना गया है। बताया, देश भर से 96 फीसदी नोट आरबीआई के पास पहुंच चुके हैं। सिर्फ चार फीसदी बचे नोटों के लिए तिथि को आगे बढ़ाया गया है।
