उत्तराखंड के जनपद उधम सिंह नगर मे फर्जी अधिकारी बन कर युवक को ठगने का मामला सामने आया है। जहां युवक एसओजी का फर्जी अधिकारी बनकर दो लाख से ज्यादा रकम ठग ली। इसी मामले में पीड़ित की तहरीर पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी खुद को एसओजी का कर्मचारी बता रहा था। जो पीड़ित के भांजे का नाम एनडीपीएस के मुकदमे से हटाने का झांसा दे रहा था।पडोसी राज्य उत्तर प्रदेश के रामपुर गोधी बिलासपुर निवासी उत्तम खान ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को एक तहरीर सौंपी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि गोसिन निवासी ज्वालापुर रामपुर को कुछ समय पहले एनडीपीएस के मामले में रुद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस मामले में उसके भांजे अलमार का नाम भी सामने आया था।
इसी बीच आसिफ हुसैन (गुफरान) नाम के एक शख्स उसके पास आया और खुद को एसओजी से विवेचक बताया। आरोप है कि एसओजी बताने वाले युवक आसिफ हुसैन ने कहा कि वो उससे आकर मिले, ऐसा न करने पर भांजे अलमास के साथ पूरे परिवार को जेल भेज देंगे। जिसके बाद फर्जी एसओजी अधिकारी आसिफ हुसैन (गुफरान) ने अपने एक साथी अलीम निवासी किच्छा को अलमास के घर भेजा। जहां से वो आसिफ हुसैन (गुफरान) से मिलने के लिए रुद्रपुर पहुंचे।इसी बीच कोतवाली पुलिस ने अलमास के घर पर दबिश दी तो उसे ठगी का एहसास हुआ। जब उसने आरोपियों से पैसे वापस देने को कहा तो दोनों आरोपी उसे जान से मारने और झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। इसके बाद पीड़ित ने दोनों आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।