
उत्तराखंड के देहरादून में सुबह से ही बादलों का प्रभाव गहराया। तेज बारिश शुरू हो गई। लगातार बारिश जैसी स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग की ओर से सुबह 9 बजे तक बादलों का असर कई स्थानों पर दिखने की संभावना जताई है। देहरादून में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान जताया गया है उत्तराखंड में देहरादून के साथ-साथ हरिद्वार, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, रानीखेत, उत्तरकाशी से भटवारी तक हल्की से मध्यम बारिश का असर देखने को मिल रहा है। पिथौरागढ़ में भी कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो रही है। हालांकि, भारी बारिश के बीच भी प्रदेश में उमस जैसी स्थिति बनी हुई है। देहरादून से हरिद्वार तक तापमान से अधिक गर्मी जैसा अहसास हो रहा है। नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का येला अलर्ट जारी किया गया है।मसूरी में सुबह से ही गरज के साथ बारिश जैसी स्थिति बनती दिख रही है। इस कारण लोगों को घरों से बाहर निकलने में भी दिक्कत हो रही है। मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक शहर में इसी प्रकार का मौसम रहने की संभावना जताई है। भारी बारिश के कारण शहर का अधिकतम तामपान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।