
पौड़ी जिले में गुलदार के दहशत बनी हुई है। श्रीनगर के निकल गांव में एक गुलदार ने 3 साल की बच्ची को निवाला बना दिया। गांव के लोग जब हल्ला मचाते हुए गुलदार के पीछे दौड़े तो वह बच्ची को छोड़कर भाग गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है। वहीं बच्ची की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। आज श्रीनगर के ढिकाल गांव में 3 साल की आयशा पुत्री गणेश नेगी अपने घर के आंगन में खेल रही थी। घटना के समय आयशा की मम्मी और चाचा घर पर ही थे। जब तक वह आयशा को बचाने के लिए दौड़े।तब तक गुलदार बच्ची को उठाकर काफी दूर निकल गया था। जब लोग शोर मचाते हुए गुलजार के पीछे-पीछे भागे तो काफी दूरी पर गुलदार बच्ची को छोड़कर भाग गया लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी।वन विभाग के रेंजर ललित नेगी ने बताया कि घटना के संबंध में जानकारी मिली हैम विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए चार टीमों का गठन किया है। फौरी तौर पर डेढ़ लाख का मुआवजा दिया जा रहा है।