उत्तराखंड में रात में कैंप में सोया परिवार लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए । पांच लोग मौत की आगोश में समा गए। घटना 13- 14 अगस्त की दरम्यानी रात को घटी। पौड़ी गढ़वाल के नाइट पैराडाइज कैंप में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में अब तक मृत परिवार के चार लोगों के शवों को निकाला जा चुका है। लैंडस्लाइड के बाद से ही पर्यटक कैंप के पास राहत और बचाव कार्य एवं सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। माना जा रहा है कि अब तक मिले चारों शव एक ही परिवार के सदस्यों के हैं।हादसे में मारे गए परिवार के बारे में जानकारी सामने आई है। वे लोग 13 अगस्त को छुटि्टयां मनाने हरियाणा के कुरुक्षेत्र से उत्तराखंड आए थे। वे पर्यटक शिविर में रुके थे। परिवार के यहां पहुंचने के कुछ ही घंटों के बाद 14 अगस्त भोर में इस इलाके में भारी लैंडस्लाइड हुआ। लैंडस्लाइड हादसे को लेकर पौड़ी गढ़वाल की एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा कि पीड़ितों की पहचान कमल वर्मा (36) के रूप में की गई है। वे करनाल में एक राष्ट्रीयकृत बैंक में सीनियर मैनेजर के रूप में नियुक्त थे। इसके अलावा उनकी पत्नी निशा वर्मा (37), उनके भाई निशांत वर्मा (18) और उनका बेटा निमृत वर्मा (9) की पहचान की गई है।।