मौसम विभाग की ओर से कुमाऊं के बागेश्वर और चंपावत जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड के इन दो जिलों में आज भारी बारिश होने की संभावना है। जबकि, देहरादून, हरिद्वार, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में शनिवार के लिए येलो अलर्ट है। मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और चंपावत के अधिकांश हिस्सों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ बारिश की संभावना बताई है। जबकि अन्य जिलों में भी गर्जन और बिजली चमकने के साथ कई दौर की बारिश हो सकती है।उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते कई स्थानों पर भारी नुकसान हो रहा है। चिन्यालीसौड़ गंगोत्री हाईवे पर टिहरी झील के बढ़ते जल स्तर के कारण हाईवे का 20 मीटर हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। टिहरी झील के बढ़ते जलस्तर के कारण चिन्यालीसौड़ में टैक्सी स्टैंड के पास हाईवे पर भूकटाव होने लग गया है।ऐसे में यहां से वाहनों की आवाजाही का खतरा बना हुआ है। गंगोत्री और यमुनोत्री हाईवे पर शुक्रवार को हुए भूस्खलन के कारण दो स्थानों पर यातायात को कुछ देर के लिए बंद रखा गया। तहसीलदार रमेश चौहान के अनुसार गंगोत्री हाईवे पर भू कटाव की सूचना टीएचडीसी और बीआरओ को दे दी गई है। यमुनोत्री हाईवे पर दी मेहर गांव के पास मलबा आने से यात्रा बाधित रहेगी।