यूपी पुलिस ने जघन्य अपराधों को करने वाले आरोपियों को चंद दिनों में सजा दिलाने के लिए एक खास ऑपरेशन चलाया है, जिसका नाम ऑपरेशन कनविक्शन रखा गया है। इस ऑपरेशन के तहत हत्या, अपहरण, रेप, धर्म परिवर्तन, गौकशी, लूट जैसे अपराधों के आरोपियों के खिलाफ प्रभावी पैरवी करके उनको कम से कम दिनों में सजा दिलाने का काम किया जाएगा।यूपी पुलिस के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने कहा कि यूपी में माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस के तहत 2017 से लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत जघन्य अपराधों में शामिल अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार कर उनके खिलाफ न्यायालय में प्रभावी पैरवी करके न्यूनतम समय में कठोर सजा दिलाई जा रही है। इस पर और बल देते हुए मिशन मोड में कार्रवाई करने के लिए एक नई कार्ययोजना तैयार की गई है। जिसे ‘आपरेशन कन्विक्शन’ का नाम दिया गया है।
इस ऑपरेशन को लेकर कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने बताया कि ‘ऑपरेशन कनविक्शन’ के तहत हर जिले से POCSO, लूट, हत्या, बलात्कार, गौकशी, धर्म परिवर्तन जैसे 20–20 अपराधों को चिन्हित किया जाएगा। उनमें चार्जशीट फ़ाइल होने के तीन बाद चार्ज फ्रेम कराकर 30 दिनों में ट्रायल की कार्रवाई पूरी की जाएगी। ऐसा करके उत्तर प्रदेश की पुलिस माफियाओं के खिलाफ जल्द से जल्द चार्ज फ्रेम करके जघन्य अपराध में शामिल आरोपियों को मात्र 30 दिन के भीतर सजा दिलाने का काम करेगी।वहीं गवाहों व माल मुकदमाती (परिवादियों) को समय से कोर्ट में पेश कराने की जिम्मेदारी सम्बंधित थाना प्रभारी और कमिश्नरेट जनपद प्रभारी की होगी। उधर जनपद प्रभारी अपने कमिश्नरेट जनपद की मॉनीटरिंग सेल की बैठक में जिला जज से संपर्क कर चिन्हित मामलों की सुनवाई रोजाना फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का प्रयास करेंगे। चिन्हित मामलों में परीक्षण रिपोर्ट को एक सप्ताह के भीतर उपलब्ध कराने के लिए प्रभारी FSL से संपर्क करेंगे।