मौसम विभाग ने 14 जून तक प्रदेश के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि के साथ-साथ आंधी चलने की चेतावनी जाहिर की है, इसके चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।इन दिनों मौसम खुला होने के कारण केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में बड़ी संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं। मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट में तीर्थयात्रियों से भी सतर्कता बरतने और चार धाम सहित पर्वतीय जिलों में जाने से पहले मौसम का अपडेट अपील की गई है।मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने उत्तराखंड में अलर्ट जारी करते हुए 11 से 14 जून तक ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। उत्तरकाशी, टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, उधम सिंह नगर और नैनीताल जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने,ओलावृष्टि एवं झक्कड़ 70 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलने की समय संभावना है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024