उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा में रामपुरा काजी गांव में 3 दिन पूर्व बौर नदी में मिले दो टांगें और एक पैर के पंजे के रहस्य से पुलिस आज चौथे दिन भी पर्दा नहीं उठा पाई। चौथे दिन पुलिस के हाथ खाली रहे, लेकिन मृतका जोगिंदर के परिजनों ने बौर नदी में मिली दोनों टांगों का अंतिम संस्कार कर दिया। वहीं बीते रोज जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि ने काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही घटना के खुलासा करने के लिए निर्देशित किया था।उधमसिंह नगर जिले के किलाखेड़ा के रामपुरा काजी गांव में रहने वाली जोगिंदर कौर नाम की महिला लापता हो गई। भाइयों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। इसी बीच घर के पास 100 मीटर दूरी पर स्थित बौर नदी में दो पैर और एक पैर का पंजा, कपड़ा बरामद हुआ। मौके पर डॉग स्क्वायड के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम के द्वारा भी जांच की गई। वहीं दूसरी तरफ उत्तराखंड जल पुलिस के गोताखोर भी बाकी शरीर की तलाश करने में अभी भी जुटे हुए हैं। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और मामले के खुलासे के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गई।जिले के पुलिस कप्तान डॉक्टर मंजूनाथ टिसि ने भी काशीपुर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह और सीओ बाजपुर के साथ मृतका जोगिंदर के घर पहुंचकर क्राइम सीन क्रिएट किया। मामले में आज चौथे दिन भी पुलिस को कोई खास सफलता हाथ नहीं लग सकी। जोगिंदर के परिजनों ने गमगीन माहौल में नदी से मिले जोगिंदरो के दोनों पैरों का अंतिम संस्कार कर दिया। हालांकि यह अपने आप में एक विचित्र तरह का अंतिम संस्कार था। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि मृतक के डीएनए सैंपल को परीक्षण के लिए न्यायालय के जरिए एफएसएल को भेजा जाएगा। पुलिस के द्वारा शरीर के बाकी अंगों की बरामदगी के लिए नदी में सर्च अभियान जारी है, लेकिन अभी पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
ताजा न्यूज़
December 23, 2024