सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि हमने तय किया कि अब लव जिहाद हो या लैंड जिहाद हो. उस पर हमारी सरकार सख्ती से काम करेगी.लव जिहाद के मुद्दे पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने TV9 भारतवर्ष से की Exclusive बातचीत की है. कथित लव जिहाद के बढ़ते मामलों के बीच उत्तरकाशी में फैले तनाव और 15 जून को होने वाली महापंचायत पर धामी ने अपनी बात रखी है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड देवभूमी है और देवभूमी मूल स्वरूप से छेड़ छाड़ बिलकुल नहीं होनी चाहिए. यहां कि एक संस्कृति है. इस संस्कृति में बदलाव का प्रयास नहीं करना चाहिए.सीएम धामी ने कहा कि यहां की डेमोग्राफी चेंज नहीं होनी चाहिये. जनसंख्या का जो असंतुलन हो रहा है. उसको चेक करने के लिये वेरिफिकेशन ड्राइव भी चलाई है. कानून अपना काम सख्ती से करेगा.
लोगों को शांति व्यवस्था बनाए रखनी चाहिए. कानून अपना काम करेगा. समुदाय विशेष के पलायन पर धामी ने कहा कि हमारा ये है कि कानून व्यवस्था बनी रहे.इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि समान नागरिक संहिता के लिए UCC कमेटी तीस जून तक रिपोर्ट दे देगी. उसके बाद जल्द काम पूरा हो जाएगा. 90 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है.उन्होंने कहा कि धरणमांतरण के खिलाफ सख्त कानून बनाए हैं. अब कोई बहला फुसला कर कोई भी व्यक्ति हमारी बहन बेटियों को कहीं ले जाने का महापाप करने की हिम्मत नहीं करेगा. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उत्तराखंड के अंदर जो पाप करने की कोशिश कुछ लोग कर रहे हैं. उसे हमने वहीं रोकने का काम किया है.