उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में कुछ स्थानों और राज्य के मैदानी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा, गरज-चमक के साथ वर्षा (Uttarakhand Weather Today) होने की संभावना जताई गई है। कहीं आकाशीय बिजली के चमकने के साथ ओलावृष्टि की भी संभावना है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों में ऊंचाई वाले स्थानों पर कहीं कहीं हल्की से हल्की वर्षा, गरज चमक के साथ वर्षा होने की संभावना, राज्य के बाकी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।आगे मौसम खराब होने के पूर्वानुमान को देखते हुए केदारनाथ धाम की यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन 15 मई तक रोक दिया गया है। अभी 13 मई तक के लिए 1.45 लाख यात्रियों ने केदारनाथ के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। जो यात्री पहले रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं, वे यात्रा कर सकेंगे। रोज 23 हजार श्रद्धालु वहां पहुंच रहे हैं।इससे पहले 25 अप्रैल से 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन रोके गए थे। फिर 5 से 8 मई तक रजिस्ट्रेशन पर रोक लगी। इसी रोक को 15 मई तक बढ़ा दिया गया है। ऋषिकेश स्थित यात्री पंजीकरण केंद्र में बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के ही रजिस्ट्रेशन किए जा रहे हैं।केदारनाथ हेली सेवा के टिकटों की बुकिंग अब प्रतिदिन के आधार पर की जा रही है। सात मई को 13 मई की यात्रा के लिए टिकटों की बुकिंग कराई गई। आईआरसीटीसी का पोर्टल ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए दोपहर 12 बजे खुल गया था। अब तक की चारधाम यात्रा पर नजर डालें तो यमुनोत्री की यात्रा पर आए नौ, गंगोत्री की यात्रा पर आए छह, केदारनाथ धाम की यात्रा पर आए दो तीर्थयात्रियों की हृदय गति रुकने से मौत हो चुकी है।
ताजा न्यूज़
December 22, 2024