केदारनाथ धाम में सोमवार सुबह से लगातार हो रही बर्फबारी के बीच पुलिस ने मौसम को देखते हुए तीर्थयात्रियों से अपनी यात्रा के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. इस दौरान रूद्रप्रयाग पुलिस की एसपी डा. बिशाखा अशोक भदाणे ने देश विदेश से आने वाले भक्तों से अपील की है कि आपकी यात्रा और आपकी सुरक्षा हमारे सर्वोपरि है. इसलिए जो भी श्रद्धालु केदारनाथ धाम आ रहा हैं, वे जरूर मौसम का ध्यान रखे. इसके साथ ही अपने साथ जरूर मौसम के साथ गर्म कपड़े साथ लाए.मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रुद्रप्रयाग पुलिस का कहना है कि केदारनाथ धाम में आज सुबह से लगातार बर्फबारी हो रही है. कृपया मौसम को देखते हुए सावधान रहें. साथ ही यात्रियों से अपील की है कि मौसम के पूर्वानुमान लेकर ही अपनी यात्रा शुरू करें. बता दें कि, बीते रविवार को मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक प्रदेश में ओलावृष्टि और आंधी का अलर्ट जारी किया था.वहीं, रुद्रप्रयाग एसपी विशाखा अशोक ने बताया कि केदारनाथ धाम में आज फिर से बर्फबारी हुई है. इसलिए कल जो भी यात्री यात्रा करने वाले हैं, वे यात्रा से पहले मौसम का पुर्वानूमान ज़रूर देखें. गौरतलब है कि, मौसम विभाग का कहना है कि अगले चार दिनों तक प्रदेश में खराब मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. जहां 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी-तूफान और 3500 मीटर से ज्यादा की ऊंचाई वाले पर्वतीय इलाकों मेंभारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024