चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू हो रही है। केदारनाथ धाम के लिए ऑनलाइन हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर फर्जी संगठन सक्रिय हो गए हैं।फर्जी संगठन गूगल पर फर्जी वेबसाइट बनाकर हेलीकॉप्टर बुकिंग के नाम पर तीर्थ यात्रियों से मोटी रकम वसूल रहे हैं। गूगल पर हिमालयन हेली और अन्य कई कंपनियों के नाम से फर्जी संगठनों की वेबसाइट सक्रिय हैं। इन फर्जी संगठनों द्वारा वेबसाइट पर अपने नंबर दिए गए हैं और यह डायरेक्ट फोन पर बात करके हेलीकॉप्टर बुकिंग करने का झांसा देते हैं।इस विषय की जब गहनता से पड़ताल की गई तो पता चला कि हिमालयन हेली और अन्य किसी भी हेली सेवा की बुकिंग अभी शुरू नहीं हुई है और न ही आगे किसी हेली सेवा की निजी वेबसाइट से बुकिंग होनी है। केदारनाथ के लिए ऑनलाइन बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर होगी, जोकि अप्रैल प्रथम सप्ताह में शुरू हो जाएगी।