श्रद्धा हत्याकांड, कंझावला कांड और अब निक्की हत्याकांड. निक्की की उसके ही प्रेमी ने बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी प्रेमी साहिल निक्की के शव को कार में डालकर 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राऊ तक ले गया. लेकिन, उसकी कोई जांच पड़ताल नहीं की गई. ऐसे में लोग दिल्ली पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे हैंआरोपी साहिल ने पुलिस को बताया कि निक्की की हत्या करने के बाद उसे इस बात का कोई पछतावा नहीं था. हत्या करने के बाद उसने दोबारा शव को देखा तक नहीं.लेकिन, साहिल ने माना कि 10 फरवरी को जब वह शादी के लिए फेरे ले रहा था तो उस समय उसे निक्की की याद आ रही थी साहिल गहलोत और निकी यादव काफी वक्त तक ग्रेटर नोएडा में एक-दूसरे के साथ लिव इन रिलेशन में रहे. द्वारका में करीब 1 साल तक दोनों साथ रहे और पिछले कुछ समय से अब निक्की यादव उत्तम नगर में रह रही थी .जनवरी 2018 से हुए इश्क की शुरुआत में हत्या की इबारत 9 फरवरी 2023 को लिखी गई . दरअसल पुलिस के सामने साहिल गहलोत ने खुलासा किया है कि साहिल के घर वाले किसी और लड़की से उसकी शादी कराना चाहते थे, जिसका लगातार निकी यादव विरोध कर रही थी . 9 फरवरी को साहिल की सगाई होने के बाद निक्की लगातार उसे फोन कर रही थी ,जिसके बाद साहिल ने निक्की को 9 फरवरी की रात को मिलने बुलाया और निक्की ने साहिल पर शादी का दबाव बनाया लेकिन साहिल ने परिवार के ना मानने की बात कही तो निक्की ने भाग जाने की बात कही .जिसके बाद दोनों ने गोवा भाग जाने की प्लानिंग की लेकिन साहिल का टिकट नहीं हो पाया तो इन लोगों ने उत्तराखंड भाग जाने का प्लान किया और आनंद विहार बस स्टैंड पहुंचे . लेकिन जब पता लगा कि उत्तराखंड के लिए बस कश्मीरी गेट से मिलेगी तो यह लोग कश्मीरी गेट पहुंचे. लेकिन साहिल के घरवाले लगातार साहिल को फोन कर वापस आने को कह रहे थे . साहिल घर जाने लगा तो निक्की लड़ने लगी और साथ में खुदकुशी करने तक को बोली लेकिन साहिल तैयार नहीं हुआ . और लगातार बहस और लड़ाई होने के बाद साहिल ने आधी रात में अचानक मोबाइल के तार से निक्की की गला घोट कर कार में ही हत्या कर दी और इसके बाद लाश को दिल्ली की सड़कों पर 40 किलोमीटर तक घुमाता रहा .इस दौरान किसी भी पुलिसकर्मी की नजर ना तो साहिल की कार पर पड़ी और ना ही कार के अंदर मौजूद लाश पर . हर बैरिकेड को आसानी से पार करता हुआ कार में लाश लेकर साहिल हत्या वाली जगह से 40 किलोमीटर दूर अपने गांव मित्राओं कला पहुंचा और अपने ढाबे के डीप फ्रीजर में उसने निक्की की लाश को छुपा दिया और जल्दी लाश को ठिकाने लगाने की योजना थी. इसके बाद साहिल ने हत्या के महज करीब 15 घंटे बाद ही एक दूसरी लड़की से शादी कर ली .सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि गिरफ्तारी के बाद जब क्राइम ब्रांच ने साहिल से पूछताछ की तो साहिल ने बताया कि उसे अपनी प्रेमिका की हत्या का कोई पछतावा नहीं है लेकिन जब वह दूसरी लड़की के साथ फेरे ले रहा था तो उसे निक्की यादव की याद जरूर आई थी ,जो निक्की यादव साहिल के साथ फेरे लेने के सपने देखती थी और साहिल के फेरों के वक्त वह लाश बन एक. डीप फ्रीजर में पड़ी हुई थी . इस खूनी इश्क के खौफनाक दास्तान का एक और खौफनाक पहलू यह है कि पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल अपनी प्रेमिका निक्की यादव की लाश को ठीक उसी तरह ठिकाने लगाना चाहता था जैसे श्रद्धा वॉकर की लाश को ठिकाने लगाया गया था .
ताजा न्यूज़
July 23, 2024