ओडिशा सरकार ने ट्रांसजेंडरों के हित मे बड़ा फैसला लिया है. यहां अब ट्रांसजेंडर्स (Transgender) को भी पारिवारिक पेंशन देने का फैसला किया गया है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने ट्रांसजेंडर लोगों को अविवाहित महिलाओं की तरह पारिवारिक पेंशन देने का फैसला किया. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की कैबिनेट ने कल यानी सोमवार को इस पर मुहर लगा दी. मुख्य सचिव एस सी महापात्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रांसजेंडरों को अविवाहित महिलाओं की तरह पारिवारिक पेंशन दी जाएगी.बैठक के बाद मुख्य सचिव एस सी महापात्रा ने कहा कि राज्य सरकार को 2023-24 के वित्तीय वर्ष के अनुमानित बजट पर भी मंजूरी मिल गई है. कैबिनेट ने परिवार पेंशन के लाभार्थियों के रूप में ट्रांसजेंडर लोगों को जोड़ने का फैसला किया है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए ओडिशा सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1992 में संशोधन किया जाएगा. जिसके बाद राज्य में इस फैसले को।लागू किया जाएगा.
ताजा न्यूज़
July 23, 2024