विस्थापित परिवारों में कुल 900 लोग इस त्रासदी में बेघर हुए हैं. फिलहाल इन्हें घर से बाहर निकलने का दर्द तो है ही अब मौसम की मार भी इनके ऊपर हैं. बर्फबारी से इन्हें खासी दिक्कत हो रही है.3.27 करोड़ रुपये प्रभावित परिवारों को प्रशासन की ओर से वितरित किए गए हैं. इसका लाभ कुल 218 परिवारों को मिला है. यह एडवांस रिलीफ के तौर पर दिया गया है.करीब 4 लाख रुपये 8 परिवारों को इमीजिएट असिस्टेंस दिया गया है. 50 हजार रुपये प्रति परिवार को सहायता राशि दी गई हैजोशीमठ में चल रहे राहत कार्यों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि भूधंसाव प्रभावित क्षेत्र के जिन परिवारों को अन्यत्र स्थानांतरित किया गया है उन सभी परिवारों के लिए शीतलहर के दृष्टिगत हीटर एवं अलाव की पूरी व्यवस्था की जाए..जोशीमठ सहित चमोली जिले के उंचाई वाले इलाकों में बारिश और हिमपात हो रहा है जिससे पूरा क्षेत्र कड़ाके की ठंड की चपेट में है. बारिश और हिमपात से राहत और बचाव में लगे कर्मियों के अलावा आपदा पीड़ितों की मुश्किलें भी बढ गयी हैं.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024