सीबीआई ने देहरादून में उद्योगपति सुधीर विंडवास के दर्जनों ठिकानों पर रेड की है। यह कार्रवाई विंडलास के खिलाफ सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों को कब्जाने के मामले में दर्ज मुकदमों को लेकर की जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार को सीबीआई के 6 टीमों ने देहरादून में उद्योगपति सुधीर विंडलास के राजपुर रोड स्थित आवास समेत अन्य ठिकानों पर छापेमारी की। सीबीआई ने मामले में उद्योपति के खिलाफ चार मुकदमे दर्ज किए हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है। छापेमारी के दौरान सीबीआई ने बिल्डर के ठिकानों में तमाम दस्तावेजों को खंगाला। जानकारी के मुताबिक बिल्डर सुधीर विंडलास के खिलाफ राजपुर थाने में जमीनी मामले में मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसके बाद राज्य सरकार ने भी ऐसे ही तीन मामलों को लेकर सीबीआई जांच की संस्तुति की थी। बुधवार को सीबीआई ने यह कार्रवाई की है।जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर बिल्डर विंडलास अकसर विवादों में रहा है। इन सब मामलों को ध्यान में रखते हुए सीबीआई द्वारा उद्योगपति के तमाम ठिकानों में कागजातों के साथ इलेक्ट्रानिक डिवाइस भी खंगाले जा रहे हैं। वहीं बिल्डर के परिवारजनों से भी पूछताछ की जा रही है। देहरादून पुलिस रिकॉर्ड में विंडलास के खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं। यह मुकदमे फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी और गैर सरकारी संपत्तियों को कब्जाने के आरोप में दर्ज किए गए हैं। राजपुर थाने में बिल्डर व उसके सहयोगियों पर वर्ष 2018 से लेकर 2020 तक संपत्ति कब्जाने के चार मुकदमे दर्ज हैं।