उत्तराखंड के जोशीमठ में भू धंसाव की वजह से सैकड़ों परिवारों को अपने मकान खाली करके दूसरी जगह शिफ्ट होना पड़ा है. आपदा पीड़ित अपने पुनर्वास की मांग कर रहे हैं. इस बीच, धामी सरकार प्रदेश में 10 नए शहर बसाने की तैयारी में है. इसके लिए सरकार की ओर से शहर बसाने के लिए चुने गए स्थानों पर मुहर भी लगा दी गई है. साथ ही संबंधित कंपनी को जल्द इन स्थानों की रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.सरकार की ओर से प्रदेश में 23 टाउनशीप बनाने की योजना थी. इसको लेकर शहरी विकास और आवास मंत्री प्रेमचंद्र ने हाल ही में बैठक की है. 23 टाउनशीप बनाने के लिए अधिकारियों ने 23 स्थान चिह्नित किए थे. इनमें गढ़वाल मंडल में 12 और कुमाऊं मंडल में 11 स्थानों को टाउनशीप के लिए चयनित किया गया था. इसके बाद इनमें से 15 स्थानों को चुना गया. फिर अधिकारियों ने इन 15 स्थानों का जायजा लिया और जमीन की उपलब्धता के बारे में पता लगाया. इसके बाद निर्णय लिया गया कि 10 स्थानों पर शहर बसाए जाएंगे.इन स्थानों पर बसेंगे शहर
- डोईवाला
- छरबा सहसपुर
- आर्केडिया (तीनों देहरादून)
- गौचर (चमोली)
- रामनगर
- हल्द्वानी गौलापार ( नैनीताल)
- पिथौरागढ़
- पराग फार्मकिच्छा
- रुद्रपुर
- काशीपुर
- सरकार ने टाउनशिप की वित्तीय और व्यावहारिक अध्ययन को पूरा करनेके लिए मैकेंजी कंपनी को अपनी रिपोर्ट समय से देने का निर्देश दिए है. बताया जा रहा है कि नए शहर बसने से प्रदेश के विकास को और गति मिलेगी. नए शहर में लोगों के लिए अत्याधुनिक संसाधन उपलब्ध किए जाएंगे.