हल्द्वानी में रह रहे लोगों को हटाने के मामले में हाई कोर्ट के आदेश के बाद मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के दौरान रेलवे से कई सवाल पूछे. इतना ही नहीं सुप्रीम कोर्ट ने चिंता भी जताई कि जो लोग वहां पहले से रह रहे हैं उनका क्या होगा. सवाल पूछते हुए सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण हटाने पर अलगी सुनवाई तक रोक लगा दी है. इस फैसले के आने के बाद वहां रह रहे लोगों को फिलहाल बड़ी राहत मिली है. इस दौरान मामले से संबंधित जो लोग दिल्ली में सुप्रीम कोर्ट के सामने खड़े थे उनके आंसू छलक आए.हल्द्वानी अतिक्रमण हटाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया है जिसके बाद रेलवे को वहां के लोगों के लिए पुख्त पुनर्वास की बात की गई है. इस दौरान यहां पर कांग्रेस से सांसद इमरान प्रतापगढ़ी भी पहुंचे थे. उन्होंने यहां पर विक्ट्री साइन दिखाया.सुप्रीम कोर्ट के पास कई लोग मौजूद थे जो बेसब्री से इस फैसला का इंतजार कर रहे थे. जब फैसला आया तो सभी के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान थी.इस फैसले से एक दिन पहले महिलाएं अपने घरों को बचाने के लिए धरने पर बैठे हुए थे. यहां पर जिन लोगों के बेघर किए जाने की बात की जा रही है वहां करीब 50 हजार लोगों की आबादी रहती है.
ताजा न्यूज़
December 22, 2024