उत्तराखंड में मदरसों के आधुनिकीकरण की राह में जल्द ही नए कदम उठाए जा रहे हैं. जहां मदरसों में शिक्षा हासिल करने वाले छात्रों के लिए ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है. ऐसे में अब छात्र कुर्ता-पायजामा पहन कर मदरसे में पढ़ने के लिए नहीं जा सकेंगे. क्योंकि, प्रदेश में वक्फ बोर्ड के दायरे में आने वाले सभी 103 मदरसों में अगले साल से ड्रेस कोड लागू होगा. वहीं, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाब शम्स ने कहा कि, इसके लेकर प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. जहां इसे जल्द से जल्द लागू करने का प्रयास किया जाएगा. मदरसों के बच्चों को यूनिफार्म सरकार की ओर से दी जाएगी या फिर छात्रों को खुद खरीदना पड़ेगा. अभी इसकी जानकारी नहीं दी गई है. वहीं, प्रदेश के मदरसों में ड्रेस कोड लागू किए जाने का फैसला पहली बार लिया गया है. जहां बोर्ड इस संबंध में जल्द ही केंद्र सरकार को छात्रों की ड्रेस के लिए बजट प्रस्ताव बनाकर भेजेगा.
ताजा न्यूज़
December 23, 2024