पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड में चार धाम यात्रा को बढ़ावा मिला। बड़ी संख्या में श्रद्धालु चार धाम यात्रा में पहुंचे। रिकॉर्ड 45 लाख श्रद्धालु पहुंचे। इसमें एक बड़ी संख्या में गुजरात से आए श्रद्धालुओं की रही। इसके लिए महाराज ने गुजरात के लोगों का आभार जताया।
महाराज ने सोमवार को ऐतिहासिक शहर नवसारी गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि गुजरात से बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा पर पहुंचे। इसके लिए उन्होंने तीर्थयात्रियों का आभार जताया। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से उत्तराखंड में पर्यटन तेजी से आगे बढ़ा है। इन्हीं प्रयासों की वजह से चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या में भी इस बार रिकार्ड वृद्धि हुई है। सबसे अधिक श्रद्धालु गुजरात से पहुंचे। कहा कि लोक कल्याण की भावना को ध्यान में रखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे भारत में हर व्यक्ति को फ्री कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई। भारत के साथ साथ अन्य देशों को भी कोरोना वैक्सीन पहुंचा कर पूरी दुनिया में राष्ट्र का मान बढ़ाया।
महाराज नौ नवंबर को हिमाचल में करेंगे प्रचार