परेड ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए तैयारियां तेज कर दी गई है। यहां नेताओं और अफसरों के साथ ही पब्लिक के बैठने की व्यवस्था की जा रही है। परेड देखने के लिए आम लोग dehradun.nic.in पर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। इसके अलावा सीधे इंट्री की व्यवस्था भी की गई है।
शुक्रवार को डीएम सोनिका और एसएसपी दलीप सिंह कुंवर परेड ग्राउंड पहुंचे। वहां उन्होंने स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए चल रही तैयारियां परखीं। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दोनों अफसरों ने मातहतों को दिशा निर्देश दिए। वाहनों की पार्किंग से लेकर लोगों के आने-जाने के रास्ते का प्लान बनाया गया। परेड में शामिल होने वाली टोलियां ने यहां शुक्रवार शाम को रिहर्सल भी किया। परेड के लिए पुलिस महिला बैंड भी बुलाया जा रहा है।